डीएमएफटी फंड घोटाले का शिकायत लोकायुक्त से की

Frontline News Desk
2 Min Read

डीएमएफटी फंड घोटाले का शिकायत लोकायुक्त किया गया

योजनाओं की जांच कर एक और एई और जेई पर मामला दर्ज हो: रवि डे

 

 

- Advertisement -

 

 

चंदवा संवाददाता :  चंदवा के समाजसेवी रवि कुमार डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की लातेहार जिला में डीएमएफटी फंड का जो बंदरबांट हुआ है उसका शिकायत वाद झारखंड लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दिया गया है। वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री डे ने कहा कि लातेहार जिला में जितने भी टीएमएफटी फंड का घोटाला किया गया है जिला प्रशासन वैसे लोगो को कड़ी से कड़ी सजा जांच कर दोषियों पर मामला दर्ज कर और वैसे लोगों को निजी संपत्ति की भी जांच कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो अक्टूबर महीने में हम लोग जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे क्योंकि डीएमएफटी घोटाला सिर्फ तालाब और सड़क निर्माण में नहीं हुआ है बल्कि कृषि विभाग शिक्षा विभाग हेल्थ विभाग ना जाने कई विभागो में डीएमएफटी फंड का खर्च किया गया है और सभी विभागों में कार्य फलाफल सुनने है अधिकारी पदाधिकारी सारे लोग मिलकर राशि की बंदरबांट किया है इसलिए मैं जिला के उपायुक्त से कहना चाहता हूं कि इस राशि की जहां कहीं भी खर्च हुआ है उसकी गहनता से जांच हो और दोषी पर कानूनी कार्रवाई हो।

Share This Article