रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
सीबीएसई दसवीं परीक्षा
डीएवी खलारी की छात्र छात्राओं का परीक्षाफल अव्वल
ख़लारी।डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खलारी का दसवीं कक्षा परीक्षा का परीक्षा फल शानदार रहा। परीक्षा में विद्यालय के 99 बच्चे शामिल हुए थे। जिनमें 13 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए ।सभी बच्चे का स्थान प्रथम श्रेणी रहा । 90% से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों में प्रशून राज 97.4 ( प्रथम स्थान) शुभम कुमार 96.8% ( द्वितीय स्थान) , रेनिका प्रकाश 95.6%,( तृतीय स्थान ) स्नेहा 95.4%, सिद्धि राज 94.8, आस्था कुमारी 94.6%, सुहानी सिंह 94.4% , राहुल कुमार सिंह 94%, पुष्पांजली कुमारी 93.6%, श्रीमि कुमारी 91.6%,पुष्कर सहाय 91.6%,आशा कुमारी 90.6%, शशिधर सत्यार्थी 90.4%है।
विषय वार सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों में अंग्रेजी में श्रीमि कुमारी 98, हिंदी में प्रशून और पुष्पांजलि 97 ,संस्कृत में शुभम कुमार 98, गणित में प्रशून राज 99, विज्ञान में प्रशून राज 98, समाज विज्ञान में प्रशून राज 97 और फिट विषय में प्रशून राज , शुभम , रेनीका प्रकाश और आस्था 100 अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री बी पी राय ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।