डीएवी खलारी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे – डॉ. कमलेश
खलारी : डीएवी स्कूल खलारी में आज देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रथम गृहमंत्री, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ संयुक्त रूप से सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया ।
इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल प्रशिक्षक संतोष कुमार, वरिष्ठ शिक्षक कंचन सिंह एवं टी एन उपाध्याय के नेतृत्व में खलारी क्षेत्र में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के इस समूह को प्राचार्य महोदय ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधा । प्राचार्य महोदय ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे । वरिष्ठ शिक्षक मुकेश पांडे ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में बोलते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश की भलाई के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।