डीएवी पब्लिक स्कूल बुढमू में ऑनलाइन अभिनय स्पर्धा संपन्न,सुहानी व अंकित को मिला प्रथम पुरस्कार.
बुढ़मू : शनिवार 12 दिसम्बर को बुढ़मू स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोलोऐकटिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षकों ने अंतिम पलो में महसूस किया कि “गुदडी में भी लाल छिपे होते हैं”अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नही है,सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कनीय वर्ग में सुहानी कुमारी और अंकित कुमार गंझू के उत्तम दर्जे का अभिनय को देखते हुए प्रथम श्रेणी का खिताब से नवाजा गया, इस वर्ग में ऋषिदेव कुमार ने द्वितीय श्रेणी तथा कृष्ण देव कुमार व आराध्या कैथा ने तृतीय श्रेणी का पुरस्कार जीता,वहीं वरीय वर्ग में आकाश कुमार यादव ने अपनी अभिनय से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इस वर्ग में आकाश और अमित यादव को प्रथम, नैतिक कुमार, आर्यन गंझू व सत्यायनी कैथा को द्वितीय तथा सुरभि शिखर व उत्तम कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उक्त कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित थी, इस अवसर पर सीसीएल इंचार्ज कुमारी जुही, शिक्षिका अल्का तिवारी, प्रियंका राज, नीतू कुमारी, नृत्य शिक्षिका आराधना पाठक, संगीत शिक्षिका निर्मला पांडेय और शिक्षक विवेक मिश्रा ऑनलाइन उपस्थित रहे।