डीएवी स्कूल बुढमू में दुर्गा पूजा का आगाज
बुढ़मू : डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में दशहरे के प्रथम दिन शैलपुत्री माता के आगमन पर रंगारंग आॅनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौराणिक चरित्रों का अभिनय करते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। जूनियर वर्ग में अभिनय की सदाबहार मल्लिका कुमारी मानवी शिखर ने प्रथम दर्जे का खिताब जीता। इस वर्ग में अंकित कुमार गंझू और कुमारी आराध्या कैथा को क्रमशः द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में जीवंत अभिनय की साम्राज्ञी कुमारी सुरभि शिखर ने आरती कर दुर्गा पंडाल का बिंब उपस्थित कर दिया। तालियों की आॅनलाइन गड़गड़ाहट के बीच निर्णायक मंडली ने उसे प्रथम विजेता के रुप में नवाजा। समूह नृत्य में नैतिक सुहानी झूंड ने द्वितीय श्रेणी का इनाम जीता जबकि तृतीय श्रेणी में सत्यायनी कैथा और रोहन कुमार विजेता घोषित किए गए। प्रतियोगियों के प्रर्दशन से प्रसन्न होकर प्रबंधन के चेयरमैन सुनील कुमार और प्रबंध निदेशक कुमार अमित ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं,जबकि सचिव शशि चौधरी ने सभी सफल प्रतियोगियों को संबंधित कॉस्ट्यूम देने की घोषणा की। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षिका अलका तिवारी , कुमारी जूही , प्रियंका राज , कुमारी नीतू और शिक्षक रीषभ मिश्रा ने मार्गदर्शन का दायित्व निभाया ।