डीसी ने ओरमांझी सीओ का वेतन स्थगित करने का दिया निदेश

Frontline News Desk
3 Min Read

डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर बैठक,उपायुक्त  छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक,कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा,अतिक्रमणकारियों को प्राॅपर फाॅर्मेट में नोटिस देने का निदेश  एवं ओरमांझी सीओ का वेतन स्थगित करने का दिया निदेश

 

 

Ranchi : रांची के कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा की गयी। समीक्षा बैठक में अपर समाहत्र्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, संबंधित अंचलाधिकारी, पीएचइडी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

- Advertisement -

बैठक में उपायुक्त  छवि रंजन ने कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की विस्तार से समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता एवं तीनों डैम के संबंधित अंचलाधिकारियों से उपायुक्त ने अतिक्रमण किये गये क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने गांवों के अनुसार अतिक्रमकारियों और अतिक्रमण किये गये क्षेत्र और उसमंे निर्माण के प्रकार का रिपोर्ट शनिवार तक देने को कहा। उपायुक्त ने इंजीनियर और सीओ का संयुक्त सर्वे रिपोर्ट देने का निदेश दिया।

अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने का निदेश

सर्वे के बाद डैम के अधिकृत क्षेत्र में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को उपायुक्त ने नोटिस देने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को प्राॅपर फाॅर्मेट में नोटिस दें।

ओरमांझी सीओ का वेतन स्थगित करने का निदेश

सर्वे के कार्य में शिथिलता बरतने से नाराज उपायुक्त  छवि रंजन ने ओरमांझी अंचलाधिकारी का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया। उन्होंने का कहा कि सर्वे का कार्य पूरा क्यों नहीं हो पाया, इसकी जानकारी लिखित में दें।

- Advertisement -

आपको बतायें कि उपायुक्त ने पूर्व में हटिया, कांके और गेतलसूद डैम का टीम गठन कर सीमांकन करने का निदेश दिया था। इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन हैं। सीमांकन के बाद पिलरिंग और फेंसिंग करने का निदेश दिया गया था ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम के एलए प्लान को लेकर भी सीओ को निदेश दिये।

 

Share This Article