डीसी रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार मेडिकल टीम कर रही है होम विजिट
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की की जा रही है मेडिकल जांच
रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार मेडिकल टीम होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड पॉज़िटिव मरीजों के घर जा रही है।
स्वास्थ्य जांच कर रही है मेडिकल टीम
डीसी रांची छवि रंजन के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मेडिकल टीम समय-समय पर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड पॉज़िटिव मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का जायजा ले रही है।
मेडिकल टीम मरीजों के घर जाकर पहुंचा रही है मेडिसीन किट
साथ ही साथ यह मेडिकल टीम उन्हें मेडिसिन किट भी उपलब्ध करा रही है, हो कोविड-19 से रिकवरी करने में उनकी सहायता करती है। ताकि वह जल्द कोविड नेगेटीव होकर,स्वस्थ एवं सामान्य जीवन व्यतीत करने में सक्षम हो सकें।
मेडिकल टीम सप्ताह में दो दिन होम आइसोलेशन वाले मरीज की जांच अवश्य करें
पूर्व में ही डीसी रांची श्री रंजन ने सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीज के घर पर जा कर मेडिकल जांच करने का निर्देश दिया है।