मांडर : संजय तिवारी
मांडर : डी एल एड सत्र 2018-20के छात्र छात्राओं को डी एल एड के प्रशिक्षण पूर्ण के पश्चात शनिवार को सम्माणपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष छवि सिन्हा,सचिव नितिन पराशर एवं शैक्षनिक सचिव दीपाली परासर नेसंयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विदाई के इस बेला में जूनियर छात्रों ने सीनियरों को अपने अनुभव को साझा करते रहने और भविष्य में मार्गदर्शन देते रहने की अपेक्षा किया. गम व नम आँखो में भी सभी ने अपने उज्वल भविष्य की दीपावली कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रौशन करने का प्रयास किया संस्था की अध्यक्षा छवि सिन्हा ने संस्था में प्रशिक्षण के गुजारे दो वर्षो को गुरु दक्षिणा स्वरूप अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित करने को कहा. सचिव नितिन पाराशर ने कहा कि असफलता के बिना सफलता की कहानी अधूरी है, ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र व समय नहीं होती ये कभी और कहीं किसी से प्राप्त की जा सकती. आप सभी छात्रों ने संस्था में अनुशासन का पालन करते हुए अपने गुरुजनों से ज्ञान अर्जित किया, अब उस ज्ञान दीप से समाज में हर घर में रौशनी फैलानी है. शैक्षनिक सचिव दीपाली पराशर ने कहा कि कॉलेज से कोई विदा नहीं हो रहा है ना कभी होगा. यह ज्ञान का मंदिर है पूजा के लिए सभी के लिए द्वार खुले हैं और रहेंगे. पूर्व के सभी छात्र व भविष्य में आने वाले छात्र भारथी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिचयुशन के परिवार के सदस्य हैं. जीवन के दौड़ में जितने के लिए किसी को हराना जरुरी नहीं, बल्कि हारे को सहारा देकर उसे भी उसके मंजिल तक पहुंचाना ही सही दायित्व है. अंजलि तिग्गा को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का खिताब से नवाजा गया. मंच संचालन शशिकांत, दीपा व इशिका ने व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राकेश कुमार राय ने किया.मौके पर प्राचार्य राकेश कुमार राय, मनोज कुमार गुप्ता , एस. एन. सहाय, मधु रंजन, विनिता चौधरी,,तुलसी दास, सुरेन्द्र सहित अन्य मौजूद थे.