डॉक्टर हाजरा चिकित्सक के साथ साथ समाजसेवी भी है: राजेश साहू

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

डॉक्टर हाजरा चिकित्सक के साथ साथ समाजसेवी भी है: राजेश साहू.

 

 

Ranchi : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  दिनांक 21.06.2022 छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में ओल्ड ए.जी.कॉलोनी कडरू, हनुमान मंदिर रोड स्थित स्पाईन एंड एक्यूपंचर क्लिनिक कैंपस में प्रसिद्ध एक्यूपंचर एवं योगाचार्य डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा जी के अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में क्षेत्र के काफी संख्या में योग प्रेमी एवं विद्यार्थीगण भाग लिए।इस मौके पर मुख्यअतिथि श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू एवं विशिष्ट अतिथि शहर के जाने-माने डाइटिशियन कुमारी शीला,पावर लिफ्टर ऐश्वर्या हाजरा,छात्र क्लब पर्यावरण मंच के संरक्षक कुमारी सुनीता,पिया वर्मन,कुमारी पूनम,कुमारी अनिता मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश एवं शिव वंदना से हुई।मौके पर राजेश कुमार साहू ने कहा डॉक्टर हाजरा एक सफल चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं।इनमे सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। शिव किशोर शर्मा ने कहा योग धर्म नहीं यह शरीर,मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है योगाभ्यास से तन और मन मे हमेशा स्फूर्ति एवं ताजगी बनी रहती है वहीं डॉ.हाजरा ने कहा योग शरीर,मन और आत्मा को ऊर्जा,ताकत एवं सौंदर्य प्रदान करती है।स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करनी चाहिए।सुनीता चौधरी ने डॉक्टर हाजरा के सामाजिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा वे कोरोना काल में गांव एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक खाद सामग्री एवं स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई थी एवं आज भी गरीब असहाय लोगों के बीच निशुल्क सेवाएं एवं परामर्श दे रहे हैं।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व डॉक्टर हाजरा जी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान के लिए छात्र क्लब पर्यावरण मंच की ओर से योग दिवस के शुभ अवसर पर मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से एग्नेश कुमारी,जवा देवी,खुशी कुमारी, अनंत कुमार,रानी कुमारी,सिसीलिया सुरीन,अमन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिव किशोर शर्मा,
हेल्पलाइन नम्बर,6207862869

- Advertisement -
Share This Article