डॉ चंद्रभूषण ने किया नेत्रदान,कहा युवा आगे आकर करें नेत्रदान।
राँची : राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर अपनी पहचान बना चुके डॉ चंद्रभूषण ने शनिवार 28 नवम्बर को नेत्रदान के क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर रहें हैं।
उन्होने बताया कि आज लोगों को नेत्रदान करने की काफ़ी जरूरत है, और इसके लिए लोगों को जागरूक करना सबसे अहम काम है,आप किसी को तब ही जागरूक कर पाएंगे जब आप ख़ुद ऐसा कर रहें हों, डॉक्टर चंद्रभूषण ने आई बैंक के प्रेम प्रकाश के उपस्थित में अपना नेत्र दान कर एक मिशाल पेश किया है।व राज्य के युवाओं से भी इस नेक काम के लिए आगे आने की अपील की। दूसरी ओर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल प्रसाद ने उन्हें काफ़ी सहयोग किया और नेत्रदान के लिए जरूरी सलाह दी।उन्होनें बताया कि रिम्स के चिकित्सक हमेशा लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक करते रहें हैं ताकि कोई नेत्रहीन व्यक्ति खूबसूरत दुनिया फिर से देख सके।
मौके पर सुजीत तिवारी (सचिव टीम प्रन्यास ),डॉ कविता, और जूनियर चिकित्सक उपस्थित थे।