डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज

Frontline News Desk
1 Min Read

 

अम्बेडकर सावित्री बाई फुले पुस्तकालय का होगा उदघाटन

खलारी।एससी एसटी ओबीसी एकता मंच के तत्वावधान में 6 दिसम्बर को अम्बेडकर पार्क डकरा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष बहुरा मुंडा ने बताया कि भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस की तैयारी की पूरी कर ली गई है।साथ ही अम्बेडकर सावित्री बाई फुले पुस्तकालय का उदघाटन भी किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार हैं।कार्यक्रम शाम चार बजे प्रारंभ होगा।महाप्रबंधक के द्वारा पुस्तकालय का उदघाटन होगा।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में अमरलाल सतनामी,असरफी राम,देवपाल मुंडा, प्रदीप उराँव,बरतु मुंडा,कन्हाई पासी,रंथू उराँव,बालेश्वर उराँव,महेंद्र उराँव,पंकज प्रसाद,रामपरिखा राम,भवेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
Share This Article