दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच फिलहाल पूरी तरह ड्रग्स कनेक्शन पर आकर शिफ्ट हो गई है,रिया चक्रवर्ती के बाद अब बॉलीवुड के नामचीन चेहरे भी नशे के चंगुल में फंसते दिखाई दे रहे हैं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से मुंबई में एनसीबी की अलग-अलग टीमें पूछताछ की है। दीपिका से एनसीबी गेस्ट हाउस तो सारा और श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की है।साढ़े पांच घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार को दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई ,लेकिन कहा जा रहा है कि ये पूछताछ अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुई है,सवालों की लिस्ट अभी भी बाकी है। एनसीबी के अधिकारी श्रद्धा कपूर से पूछताछ किया, पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया है,हालांकि एनसीबी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, इसके अलावा एनसीबी सीबीडी ऑयल को लेकर जया साहा के साथ हुई श्रद्धा की चैट पर सच जानने की कोशिश कर रही है, सुशांत के घर पार्टी को लेकर श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह पार्टी छिछोरे फिल्म के लिए थी।
एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में क्षितिज ने कई राज खोले,उन्होंने ड्रग डीलर्स से ड्रग लेने की बात कबूल की है। केपीएस मल्होत्रा जो दीपिका से पूछताछ कर रहे थे, मुंबई एनसीबी गेस्ट हाउस से निकल गए हैं,अब वे सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आगे की पूछताछ होगी।