तसर परियोजनाओं पर परिचर्चा
Ranchi : केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिचर्चा सह विचार मंथन सत्र आयोजित हुआ. जिसमे साइंटिस्ट डा. मो. असलम के मार्गदर्शन में तसर परियोजनाओं के भावी आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई. संस्थान के निदेशक डॉ सत्यनारायण एवं वैज्ञानिकों की टीम ने डीबीटी से संभावित वित्त पोषण के लिए विभिन्न शोध विचारों को साझा किया. डॉ. असलम ने इस पर अपना मार्गदर्शन भी दिया. परिचर्चा में संस्थान के डॉ जेपी पाण्डेय, डॉ केबी जेना, डॉ आईजी प्रभु समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.