तस्करी के नियत से छिपाकर रखे गए 40 टन कोयले को सीआईएसएफ ने किया जब्त

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

खलारी – सीसीएल एनके एरिया में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए तस्करी के नियत से छिपाकर रखे गए 40 टन अवैध कोयले को जब किया गया है। जप्त किया गया कोयला प्रबंधन को सौंप दिया गया है। सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री मांगा को गुप्त सूचना मिली थी कि जेहली टांड खदान के निकट तस्करी के नियत से झाड़ियों में छुपा कर काफी मात्रा में कोयला रखा गया है। सूचना मिलने के बाद कमांडेंट श्री मांगा ने टीम का गठन किया। जिसमें डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी करते हुए 40 टन कोयले को जप्त किया । सीआईएसएफ के द्वारा इस कार्रवाई की सूचना खलारी पुलिस को भी दी गई। खलारी पुलिस की मौजूदगी में जप्त कोयले को सीआईएसएफ के जवानों ने अवैध कोयले को उठाकर केडीएच प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया।

- Advertisement -
Share This Article