तालाब में तब्दील खलारी कोयलांचल की सड़कें

Frontline News Desk
2 Min Read

बारिश के कारण सड़को की बदतर हालत

तालाब में तब्दील खलारी कोयलांचल की सड़कें

सड़को पर चलना हुआ मुश्किल

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी : खलारी तथा कोयलांचल की सड़को की हालत इस बारिश में बदहाल हो गई है।हालत यह है कि अधिकांश सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी है जिस पर सीसीएल प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।यही नहीं स्थानीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । कुछ प्रतिनिधियों ने सड़क की समस्या को लेकर पत्राचार भी किया है लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नही दिख रहा है।यही कारण है कि इन जर्जर और तालाब नुमा सड़क के लिए कोई आंदोलन के लिए कोई सुगबुगाहट नही दिख रही है।खलारी की तालाब बनी सड़के में सम्भलकर नही चलने पर अक्सर दुर्घटना हो सकता है।सबसे ज्यादा खराब हालत करकट्टा से केडी,धमधमिया से डकरा में मोनेट के पास ,डकरा पुल के पास तथा बैंक से शहीद चौक के बीच एव ओवरब्रिज के समीप सड़क में इतना पानी जमा हो जाता है कि सड़के पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई है।ऐसा नहीं है कि इन सड़कों के बारे में लोग सोचते नही बल्कि इन सड़कों से गुजरने वाले लोग स्थानीय सीसीएल प्रबंधन एव जनप्रतिनिधियों को सड़क की दुर्दशा पर जरूर कोसते हैं लेकिन इस सड़को की दुर्दशा कैसे सुधरे इस पर कोई आगे बढ़कर जोरदार तरीके से पहल नहीं कर रहे हैं।बहरहाल जो भी क्षेत्र के लोग नियति मानकर ही इन जर्जर एव कीचड़युक्त तथा तालाब बनी सड़को पर चलने को मजबूर हैं

- Advertisement -
Share This Article