तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने किया येलो कार्ड जारी

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने किया येलो कार्ड जारी

Ranchi : राज्य में पिछले चौबीस घंटों में मॉनसून सामान्य रहा। राज्य के इलाके में बारिश हुई. वहीं अगले तीन दिन भी राहत देने वाली नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले झारखंड के अलग-अलग जिलों में तीन भारी बारिश होगी. मौसम पूर्वानुमान में अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकांष हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी कर कुछ स्थानों पर भारी बारिष और वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है। राज्य में एक जून से लेकर 22 अगस्त तक 672 मिलीमीटर बारिष हो चुकी है, जो सामान्य से करीब दस प्रतिषत कम है. लगातार बारिश होने के कारण सिटी के सभी डैम लबालब भरे हुए है. एक तरफ जहां गोंदा, गेतलसुद, पतरातू और रूक्का डैम के फाटकों को खोलकर पानी निकालना पड़ा. तो 24 घंटे की बारिश में हटिया डैम के जलस्तर में 2.2 फीट बढ़ोत्तरी हुई. 20 अगस्त को डैम का लेबल जहां पर 21.4 पर था। जो 21 अगस्त को बढ़कर 23.6 फीट पर पहुंच गया है। डैम का लेबल 25 फीट पार कर जाने पर सेफ जोन में पहुंच जाएगा। इससे अलगे वर्ष पानी के सप्लाई में राशनिंग की संभावना कम रहेगा. इधर, तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद शनिवार को मौसम ने लोगों को राहत दी। लेकिन फिर कल से तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्ट डॉ एसडी कोटाल ने बताया कि कम दवाब का चक्रवाती क्षेत्र झारखंड से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के उपर केंद्रित हो गया है. कम दवाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बनता हुआ दिख रहा है. इसका असर झारखंड के मौसम पर 23 अगस्त से 25 अगस्त तक देखने को मिलेगा. इससे राज्य में लगभग सभी हिस्सों में मध्यम सेतेज बारिश होने की संभावना है.

Share This Article