तीन दिनों से लापता विवाहिता का शव कुआं से बरामद
पारिवारिक विवाद मे महिला ने कुआं में कूदकर दी जान।
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के नवदा गांव स्थित एक कुआ से एक विवाहिता का शव बरामद किया। विवाहिता की पहचान नवदा गांव के ही संजय गंझू की पत्नी निशा देवी (22) के रूप की गई।
निशा पिछले तीन दिनों से लापता थी।
सूचना पाकर परिजन थाना पहुंचे और आवेदन दिया। दिये गये आवेदन के अनुसार 24 मई को निशा देवी का पति संजय गंझू, ससुर सहदेव गंझू और सास उर्मिला देवी निशा के साथ मारपीट करते हुए चुरूगड़ा में भुगल गंझू के घर के पास छोड़कर चले गये। इसके बाद निशा की मां ने निशा और संजय को समझाबुझा कर घर भेज दिया। उस दिन से ही निशा का पता नहीं चल रहा है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निशा के पति संजय गंझू और उसके ससुर सहदेव गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का विवाह 2020 में संजय गंझू के साथ हुआ था। मृतका का दो वर्ष की एक बेटी भी है।