तीन बोडी में पोस्ता दाना ले जाते पिकप वैन बरामद, चालक गिरफ्तार
सिमरिया : थाना क्षेत्र के बगरा चौक के करीब एक पिकप वैन में पोस्ता दाना लदा सिमरिया पुलिस ने बरामद किया है। साथ हीं चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह बरामदगी अंचलाधिकारी छुटेश्वर दास व थाना प्रभारी अविनाश कुमार के संयुक्त कार्रवाई में की गयी है। मामले को लेकर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकप वैन नम्बर JH01-DY9703 से पोस्ता दाना कहीं बेचने के ख्याल से ले जाया जा रहा है । जिसके आलोक में मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी छुटेश्वर दास एवं मैं अपने दल बल के साथ उक्त बगरा चौक पर नाके बंदी करते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया ।छापेमारी में एक पिकप वैन को तलासी ली गयी। तलासी के दौरान तीन बोरी में पोस्ता दाना व ऊपर से कई बोरी जिसमें अन्य सामग्री रखा हुआ था। जिसे बरामद किया गया साथ हीं उक्त वैन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं इसकी जांच पड़ताल व आगे की प्रक्रिया जारी है।