फ्रंटलाइन संवाददाता: योगेश कुमार
तीन वर्षो से भी नही पूरा हुआ की सड़क।
जाति-धर्म की राजनीति तो की जाती है परंतु नहीं उठाते भ्रष्टाचार पर आवाज
जामताड़ा : जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पबिया से तरणी जाने वाली सड़क शिलान्यास से तीन वर्ष बीत गए परंतु सड़क अभी तक नहीं बन पाया है आलम यह है कि पहले से भी और भी जर्जर हो गया है जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उस गड्ढे में बरसात का पानी भर गया है अनजान व्यक्ति जो इस गड्ढे से अपरिचित हैं जाकर गिर जाते हैं वही इस सड़क पर चलना अत्यंत दुर्लभ हो गया है वही बसकिडीह , मुचियाडीह , से लेकर चिरुडीह तक ग्रेड १ के पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोगो के रोजमर्रा कि जिंदगी में आने जाने एवं दूर दराज तथा स्थानीय लोगों को चलना बड़ा दुर्लभ हो गया है । बताते चले कि इस सड़क का शिलान्यास 25 जून 2019 मंगलवार को नारायणपुर से जुर्गुडीह एवं पबिया से तरणी तक की अति महत्वपूर्ण 21 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास वर्तमान विधायक डॉ इरफान अंसारी के द्वारा किया गया था परंतु तीन वर्ष बीत गए परंतु अभी तक सड़क नहीं बन पाया हैं। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।