त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक डकरा में हुई

Frontline News Desk
2 Min Read

त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक डकरा में हुई

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी। सीसीएल एनके एरिया में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को डकरा वीआईपी क्लब में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक आफताब आलम, निदेशक मैक सुरेश परेड़ा, उपनिदेशक अजय कुमार सिंह, पीआर ठाकुर, विनीत चौरसिया और आईएसओ के मनीष मोहन शामिल हुए। सभी अतिथियों का महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। जिसके बाद कोल इंडिया का कारपोरेट गीत गाया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक आफताब अहमद ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन करना है । वही महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही एनके एरिया के सभी कोयला खदानों में उत्पादन किया जाता है। धन्यवाद ज्ञापन एसओपी एसके तिवारी ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल वरीय प्रबंधक खनन राकेश रंजन, जेसीएससी सदस्य ललन प्रसाद सिंह, सेफ्टी बोर्ड सदस्य मनोज रजक, गोल्डेन प्रसाद यादव, हरेंद्र राम, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, ध्वजा राम धोबी, रोहिणी पीओ डीके सिंह,पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह, चूरी पीओ कमल मांझी, सीएमओ डॉ बी डी चौधरी, स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक गोविंद सरकार ,एमके ओझा,के रामकृष्णा ,सहित सभी परियोजनाओं के कार्मिक अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article