दबे कुचले की आवाज है बिरसा फुले अम्बेडकर समिति
Ranchi : बिरसा फुले अंबेडकर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को डकरा चुरी पश्चिमी सचिवालय में शंभू नाथ गंझू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का संचालन रमेश गंझू ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी नीरज भोक्ता शामिल हुए. वहीं बैठक में मौजूद अरुण पासवान, विजय गंझू, सूरज गंझू, जगदीश भोक्ता ने समिति को आगे बढ़ाने के लिए अपना अपना विचार रखा. नीरज भोक्ता ने कहा कि संघर्ष समिति दबे कुचले लोगो की आवाज है. इस समिति के द्वारा न्यायसंगत समस्याओं को इमानदारी से सुलझाया जाएगा साथ ही आडंबरबाद को खत्म कर भावनात्मक रूप से सभी को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विस्थापितों तथा बेरोजगारों के लिए संघर्ष ही इस समिति का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से बिरसा फुले अंबेडकर संघर्ष समिति खलारी प्रखंड का गठन किया गया. जिसमे नीरज भोक्ता को संरक्षक,शंभू नाथ गंझ को अध्यक्ष, रमन सिंह बंटी को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई. इसके अलावा उपाध्यक्ष आनंद तुरी, महासचिव लाल चंद विश्वकर्मा, सचिव अरुण कुमार पासवान, सह सचिव मुनेश्वर भोक्ता कोषाध्यक्ष लालमणि देवी रमेश गंझू, सलाहकार सोनी तिग्गा, रविंद्र नाथ चौधरी, अनीता एक्का, सदस्य -रमेश तुरी, रितेश पासवान, जगदीश गंझू, सूरज गंझू, दीपक महतो ,पुसन तुरी, संजय तुरी, तुलसी गंझू, दीपक भोक्ता, रविंद्र गंझू, विजय गंझू को मनोनीत किया गया.