दिव्यांगजनों के लिए यंत्र-उपकरण वितरण तथा कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन शिविर का आयोजन,450 दिव्यांग हुए शामिल
Ranchi : 4 दिसम्बर,सोमवार को राज्य निःशक्तता आयोग झारखण्ड, राँची के निर्देश पर जिला समाज कल्याण कार्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र, राँची के सौजन्य से दिव्यांगजनों के लिए यंत्र-उपकरण वितरण तथा कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन/चिन्हीकरण शिविर का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल परिसर में की गई। राँची से आए चार सदस्यीय विशेषज्ञो द्वारा आकलन का कार्य किया गया एवं मूक वधिरों के लिए विशेष शिक्षक/आॅडियोलाॅजिस्ट के द्वारा किया गया, इस शिविर कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देषों के अनुपालन के साथ किया गया। शिविर में लगभग 450 से अधिक दिव्यांजन उपस्थित हुए, जिसमें लगभग 200 से अधिक दिव्यांगों का पंजीकरण एवं कृत्रिम अंग निर्माण का आकलन/चिन्हाकंन का कार्य किया गया। इस अवसर पर 25 दिव्यांग वृद्धजनों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। शिविर के आयोजन से दिव्यांगजनों में काफी उत्साह देखा गया। शिविर को सफल बनाने में शिप्रा सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, वीणा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पदमा, विभिन्न परियोजनाओं कीे महिला पर्यवेक्षिकाएँ, सहायक दिलीप कुमार, कम्प्यूटर आॅपरेटर विजय कुमार दास सहित अन्य कर्मियों का योगदान रहा।