दीपावली में ही बुझा घर का चिराग,परिवार में छाया मातम

Frontline News Desk
1 Min Read

दीपावली में ही बुझा घर का चिराग,परिवार में छाया मातम,दीपावली हुआ फिका।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल,सौरभ उर्फ बंटी की मौत से मर्माहत हैं,आरा-बुढ़मू के लोग.

बुढ़मू : 3 नवम्बर को बुढ़मू आरा के समीप जेसीबी मशीन की चपेट में आए, बुढ़मू आरा निवासी( 25 वर्षीय) सौरव उर्फ बंटी की ईलाज के क्रम में मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल हुए सौरव उर्फ बंटी का ईलाज रांची के मेडिका से लेकर रिम्स में चला लेकिन परिजन उसे बचा नहीं पाए।। ईलाज के क्रम में ही शनिवार रात्रि उसने अंतिम सांस ली। दिवंगत सौरव दो भाई थे, उसके माता पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।
मां बाप की मौत के बाद सौरव के चाचा संजय साहू ही दोनों भाइयों की लालन पालन कर रहे थे।
सौरव की असामयिक मौत से एक मात्र बचा उसके 15 वर्षीय छोटे भाई का रो रो के बुरा हाल है।वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में जेसीबी मालिक के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।परिजनों ने जेसीबी मालिक पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

Share This Article