रिपोर्ट : सतीश कुमार ठाकुर
शांति समिति की बैठक संपन्न।
भवनाथपुर : थाना परिसर मे दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं सीओ रमा शंकर श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने थाना परिसर में उपस्थित दोनों समुदायों एवं पूजा कमेटी से कहा कि दुर्गा पूजा को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मनाएं। उन्होंने कहा कि बड़े पंडाल एवं डीजे का प्रयोग नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के समय दीप प्रज्वलन बेहद ही सावधानी से करें साथ ही सभी दुर्गा पूजा स्थलों पर आग को रोकने के लिए पहले से अग्निक यन्त्र एवं बालू आदि की व्यवस्था रखें।पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा गाइडलाइन के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पर चेहरे पर फेसकवर , मास्क पहनना अनिवार्य है । कहा कि पुलिस 24 घन्टा ततपर रहेगी ।पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। वही शराब बनाने वाले एवं जुगा खेलने वालों की सूचना पुलिस को दीजिए कार्रवाई हो गईं।वहीं थाना प्रभारी सतीस कुमार महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान ऊंची प्रतिमा, प्रसाद वितरण, मूर्ति विसर्जन आदि में कमेटी के द्वारा विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से बगैर भीड़भाड़ के मूर्ति विसर्जन का सूर्यास्त के पहले करना है। थाना प्रभारी सतीस कुमार महतो ने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाने नहीं बजेंगे।इस मौके परएएस आई कुंदन कुमार, अनुज सिंह,राम प्रसाद इंदावार, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी ,संजय यादव, अरसली दक्षिणी मुखिया गोपाल यादव,सिंदुरिया मुखिया राजेश गुप्ता,माणिकचन्द पासवान, शंकर प्रिये राम, सुरेंद्र यादव,हाजी शेखसिराजुद्दीन अंसारी,उमेन्द्र यादव,उदय गुप्ता,प्रदीप यादव,प्यारे मोहम्मद,अनिल यादव, सुरेंद्र यादव,अख्तर अंसारी, सहित दर्जनों पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थें।