रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई हो : अरुण हलधर
Ranchi : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के उपाध्यक्ष अरुण कुमार हलधर ने रविवार को राजकीय अतिथिशाला में विभिन्न संगठनों एव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।आयोग ने सबसे पहले विभिन्न एससी एसटी कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की ।जिसमे ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कॉर्डिनेशन कॉउन्सिल तथा अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने कई समस्याओं से अवगत करा।कॉउन्सिल ने विभिन्न विभागों की समस्याओं को रखा।कॉउन्सिल पुलिस विभाग की लोगो ने पुलिस विभाग में एससी वर्ग का प्रमोशन, एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी बर्खास्त सेवा को लेकर आयोग के समक्ष रखा।वही कॉउन्सिल की बैठक में पुलिस विभाग के कर्मियों को छुट्टी नही मिलने संबंधित बातों से अवगत कराया।वही आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि वे दिन के दौरे पर आये थे रामगढ़ जिला के सौंदा डी जयनगर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा कथारा में एक हत्या को लेकर वे दौरे पर आए थे।उन्होंने क्षेत्र में जाकर मामलों से अवगत होते हुए दोनो घटना को लेकर प्रशासन को मुआवजा सहित अन्य मामलों को लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके अलावा वाल्मीकि समाज के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनने को लेकर होने वाली समस्या बताई।वही एससी एसटी थाना में मामलों में कार्रवाई में देरी होने की बात बताई गई।बैठक में कॉउन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर राम,गरीबन पासवान,भीखू पासवान, रामशब्द राम,सोहन राम,रामप्राण पासवान,शिव कुमार,रमेशर भोगता, नवल किशोर, संतोष कुमार, महेंद्र राम,गोरेलाल पासवान, चमन राम,मीरा कुमारी, जलील अंसारी,मनोज राम,जनेश्वर राम,धर्मेंद्र राम सहित कई लोग शामिल थे।