देवघर डीसी ने दो बैंकों को थमाया नोटिस

Frontline News Desk
1 Min Read
देवघर : जिले के सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन (कोरोनकाल), पोशाक, साईकिल समेत अन्य कई योजनाओं के तहत छात्रों को मिलने वाली सहायता राशि में बैंक प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही मिली है. इस बात की सूचना मिलते ही देवघर उपायुक्त (DC) फौरन एक्शन मोड में आ गए और लापरवाही का करण पता नहीं चलने पर दो बैंको को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेज दिया.
देवघर डीसी ने दो बैंकों को थमाया नोटिस
देवघर डीसी ने दो बैंकों को थमाया नोटिस

जानकारी के मुताबिक, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कई प्रधानाध्यपको ने सूचना दी थी कि स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए बैंक की ओर से पेन कार्ड की मांग की जाती है, जबकि इन बच्चों के बैंक खाता खोलने में इसकी आवश्यकता नहीं होती है. इस बाबत जब उपायुक्त ने जिले के स्टेट बैंक और इंडियन बैंक के प्रबंधक से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह खाता खोलने में टाल मटोल करना सरकारी कार्यो में बाधा डालना है. ऐसे में बैंकों प्रबन्धको के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैंको से कोई जवाब नहीं मिलने पर उपायुक्त ने जिले के दो बैंकों को नोटिस भेज दिया.

Share This Article