देश भर में रफ्तार से बढ रहा कोराेना, 90928 नए केस

Frontline News Desk
1 Min Read

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पूरे देश में एक दिन में कोरोना के 90,928 नये मरीज मिले हैं. बुधवार को कोरोना से 325 लोगों ने जान गंवायी है. केरल में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 258 है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना मामलों में 56.5 फीसदी का उछाल आया ह

इन 5 राज्यों से अकेले कोरोना के 66.97 फीसदी केस
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के 66.97 फीसदी केस केवल इन पांच राज्यों से आये हैं. जबकि 29.19 फीसदी केस केवल महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के 26,538, पश्चिम बंगाल 14,022, दिल्ली में 10,665, तमिलनाडु में 4,862 और केरल में 4,801 मामले सामने आये हैं. देशभर में अब तक कोरोना के कुल 3,51,09,286 मामले हो गये हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या

Share This Article