देश लोकतंत्र से चलता है न की राजतंत्र से : डॉ रामेश्वर उरांव

Vijay Kumar Mishra
4 Min Read

देश लोकतंत्र से चलता है न की राजतंत्र से : डॉ रामेश्वर उरांव

जेईई और एनईईटी की परीक्षा को अविलंब स्थगित करे सरकार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राजभवन के समक्ष एनईईटी एवं जेईई परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर भी उपरोक्त मांगों को लेकर धरना -प्रदर्शन हुआ. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश लोकतंत्र से चलता है, राजतंत्र से नहीं. जनता की आवाज सुनकर ही सरकार को निर्णय लेना चाहिए. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार जेईई और एनईईटी की परीक्षा को स्थगित करने के अनुरोध पर अविलंब निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। एक दिन में सर्वाधिक 75 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे समय जब तमाम राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिकोण से तमाम आवागमन की सुविधाएं भी स्थगित है. केन्द्र सरकार के द्वारा 30 सितंबर तक रेलवे की सुविधाएं भी स्थगित रखी गई हैं। तमाम होटल, लाॅज आदि बंद है। ऐसे में छात्रों की जान को जोखिम में क्यूं डाला जा रहा है। डाॅ उरांव ने कहा कि केन्द्र सरकार हठधार्मिता पर आमादा है, प्रति-पक्ष की आवाज को छोडिए जनता की आवाज को भी अनसूना कर रही है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जाने से भी परहेज नहीं करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से त्राहिमाम कर रहा है, कई स्थानों पर बाढ़ का प्रकोप भी जारी है, आवागमन की सुविधा बंद है ऐसे में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के निर्णय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में छात्रों को परीक्षा के लिए बाध्य किया जाना कहीं से भी उचित नहीं जान पड़ता। ठाकुर ने कहा कि जब देश की अधिकांश राज्य सरकारों के द्वारा केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर पुर्नविचार का आग्रह किया गया है तथा इस मामले को लेकर के सर्वोच्च न्यायालय को भी छात्रों की सुविधाओं को लेकर केन्द्र सरकार के द्वारा अंधेरे में रखने का काम किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान ने कहा कि मौजूदा हालात में नीट और जेईई की परीक्षा लेने का निर्णय केन्द्र सरकार की हठधर्मिता का परिचायक है। छात्रहित में इसे अविलंब स्थगित किया जाना चाहिए। धरना कार्यक्रम में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर रमा खलखो, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, डाॅ राजेश गुप्ता, डाॅ राकेश किरण महतो, डाॅ एम तौसीफ, गुंजन सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, ज्योति सिंह मथारू, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा दीपू, आमीर हासमी, इन्द्रजीत सिंह, कुमार रौशन, सहित कई वक्ताओं ने अपनी विचारों को रखा.

Share This Article