दो अपराधी गिरफ्तार,2 फरार

Frontline News Desk
3 Min Read

दो अपराधी गिरफ्तार,2 फरार

 

 

बुढ़मू : बुधवार रात्रि थाना क्षेत्र के कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी पहन कर वाहनों से लूटपाट व वसूली करने वाले दो अपराधियों को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया की रात्रि लगभग ग्यारह बजे सूचना मिली की लाल रंग के स्कोर्पियो में सवार चार लोग जो पुलिस जैसा दिखने वाला वर्दी पहने हुए हैं व माईनिंग अफसर बनकर व पुलिस बनकर ईंटा, बालू कोयला लदे वाहनों को रोककर थाना प्रभारी के नाम पर वसूली कर रहे हैं।इस दौरान उनके द्वारा कई चालकों,एक स्कोर्पियो सवार से नगदी समेत मोबाईल फोन छीन लिया गया था।थाना प्रभारी नवीन कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए दबिश दिया गया जिसमें मौके से दो आरोपी गिरफ्त में आये और दो जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।गिरफ्तार दोनों के पास से पुलिस ने वसूली किया गया नगदी बरामद किया है।

- Advertisement -

 

सभी आरोपी लोहरदगा जिले के : वाहनों से पुलिस बनकर अवैध वसूली करनेवाले सभी आरोपी लोहरदगा जिले के कुडू थानाक्षेत्र के ककरगड़ के रहनेवाले हैं।पुलिस के हत्थे चढ़े
ककरगड़ के अलीमुद्दीन अंसारी व रामरतन सिंह ने पूछताछ में कबूल किया कि उनका यह पुराना धंधा है।उनका गिरोह जहां भी रात में व्यवसायिक वैध या अवैध परिवहन होता है वहां ये वसूली केलिये पहुंच जाते हैं।पुलिस की वर्दी देखकर आमतौर पर अधिकांश अवैध कारोबारी आसानी से पैसा दे देते हैं।दोनो ने भागनेवाले अपने सहयोगियों के नाम क्रमश अनवर अंसारी व राम व्रत मुंडा शामिल हैं।सभी लाल रंग के स्कोर्पियो वाहन JH01K7826 का उपयोग करते थे।

 

शातिर है सरगना अनवर अंसारी : नकली पुलिस व अधिकारी बनकर अवैध वसूली का मास्टरमाइंड अनवर अंसारी है।वह लगातार चान्हो समेत आसपास के थाना क्षेत्र में मवेशी लदे व ईंटा, बालू,कोयला,चिप्स लदे वाहनों से पुलिस बनकर वसूली करता था।इतना ही नहीं वह अधिकारी बनकर वाहनों के कागजात चेकिंग के नाम पर भी वसूली करने की आदत उसे थी।इसी आरोप में अनवर को चान्हो पुलिस ने जेल भेजा था और एक सप्ताह पूर्व ही वह जेल से निकला था और पुनः सक्रिय हो गया।पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है व गिरफ्तार दोनो को कोविड जांच के बाद जेल भेजा जायेगा वहीं भागे दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी केलिये लगातार छापामारी जारी है।

Share This Article