दो बाइक में टक्कर, एक महिला समेत दो लोग घायल

Frontline News Desk
1 Min Read

कांड्रा धर्म कांटा के समीप ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक में टक्कर, एक महिला समेत दो लोग घायल

 

 

 

- Advertisement -

 

 

सरायकेला : कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा धर्म कांटा के समीप ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक में टक्कर हो गयी। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक कांड्रा से होते हुए गम्हरिया की और एक ही दिशा में जा रहे थे की जेसे ही कांड्रा धर्म कांटा के समीप पहुँचे की कालिपदो तांती रापचा निवासी उम्र 70 वर्ष आगे जा रही बाइक को ओवर टेक करने की कोशिश में राज गांव निवासी गौतम महतो के बाइक में टक्कर हो गयी जिसमे हीरो होंडा में सवार गौतम महतो के साथ अनिमा महतो उम्र 20 वर्ष गिर कर घायल हो गए वही बाइक से गिर कर रापचा निवासी कालीपदो तांती घायल हो गए हैं इस घटना में गम्हरिया थाना अतर्गत राज गांव निवासी गौतम महतो,अनिमा महतो एवं रापचा निवासी कालीपदो तांती घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना घटनास्थल पर पहुंच घायलों को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के सहयोग से सरायकेला सदर अस्पताल भेजवा दिया घटना करीब साम 5:30 की बताई जा रही है

Share This Article