रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
दो सीसीएल अधिकारी एव छह कर्मचारियों को दी गई विदाई
खलारी : एनके एरिया में सेवानिवृत्त दो अधिकारी एव छह कामगारों को विदाई दी गई।डकरा भी आई पी क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त दो अधिकारी एव छह कर्मचारियों को विदाई दी गई।सेवानिवृत्त अधिकारियों में स्टाफ ऑफिसर पीएण्डपी एन आर स एव एसओसी बीएन पाठक तथा छह कर्मचारियों में लालू गंझू,एतवा गंझू,दिलीप कुमार,जोगो मांझी,दिगम्बर तुरी,सुरेश राम का नाम शामिल है।इस मौके पर एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने दोनों अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।साथ ही श्रीफल, सेवा प्रमाण पत्र एव उपहार भी भेंट किया।वही छह कर्मचारियों को भी शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी के सुखमय एव स्वस्थ जीवन की कामना की गई।इस मौके पर स्टाफ ऑफिसर माइनिंग डीके प्रधान, राजेंद्र प्रसाद,एलएम महोबिया, पीसी दलाई,निशंक प्रकाश,प्रीतिस दास आदि उपस्थित थे