द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित

Frontline News Desk
1 Min Read

द डेन फिटनेस क्लब जिम मे हुआ रक्तदान शिविर आयोजित

 

 

 

- Advertisement -

 

 

Ranchi : 6 अप्रैल को लक्ष्मी नगर स्थित द डेन फिटनेस क्लब जिम मे रक्त दान शिविर का. आयोजन किया गया शिविर मे 36 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया जिसमें जिम के मेंबर तथा शिव सेवा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष तथा अन्य लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर जिम के संचालक श्री दीपक पोद्दार ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कई तरह का फायदा होता है एक-एक इंसान को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य कारण यह है किसी इमरजेंसी में लोगों को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है और उनके पास दाता नहीं होते हैं उसे जगह पर हम लोगों का दिया हुआ खून उन लोगों को दिया जाता है जिनको रक्त की आवश्यकता है और उन्होंने युवाओं को एक विशेष सलाह दी है कि लोग जागरूक बने रक्तदान करने के लिए आगे आए जगह-जगह पर शिविर लगाए ताकि हम रक्त की कमी को पूरी कर सके और इस रक्त के लिए कभी किसी को परेशान ना होना पड़े

Share This Article