धमधमिया में चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

धमधमिया में चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

ख़लारी।धमधमिया में आजाद क्लब के तत्वावधान में आयोजित चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहार,बालेश्वर भोगता,रमेशर भोगता, शशि उराँव ,महेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।टूर्नामेंट का उदघाटन प्रमुख सोनी तिग्गा एव मुकद्दर लोहार सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एव फीता काटकर किया।इसके बाद अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।क्लब के द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।प्रतियोगिता का उदघाटन मैच जामडीह बनाम ठेना के बीच खेला गया।जामडीह ने एक गोल से ठेना की टीम को हराया।मैन ऑफ द मैच जगु को दिया गया।इसके बाद बालिकाओं का भी मैच खेला गया।जामडीह बनाम धमधमिया के बीच खेला गया।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष कजरु भोगता, सचिव हरिवंश मुंडा,बंटी सिंह,कोषाध्यक्ष दिलु राम,बीरेंद्र उराँव,लाला मुंडा,कोलेशर मुंडा,लालू मुंडा,पुरुषोत्तम, प्रताप,महेंद्र,नरेश,सूरज लोहार,रोहित,उदय, करण, मुकेश, अनिल,दीपक,राहुल चौहान, प्रदीप,गोलू सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article