धमधमिया में धोती साड़ी का किया गया वितरण

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

धमधमिया में धोती साड़ी का किया गया वितरण

 

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी। तुमांग पंचायत के धमधमिया में कार्डधारकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया।तुमांग पंचायत के धमधमिया स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकान में मुखिया संतोष कुमार महली ने कार्डधारकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया।सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया है।मुखिया संतोष कुमार महली ने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने तथा पंचायत के विकास करना ही उद्देश्य है।इस मौके पर सुनीता देवी,अखिलेश सिंह,सोन चिरिया देवी,मूंगा मुंडा,ललिता देवी, नरेश गंझू,भवानी आदि शामिल थे।

Share This Article