धमधमिया में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
.
.
खलारी : थाना प्रभारी के निर्देश पर धमधमिया रोहिणी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया एव चारपहिया वाहनों की डिक्की की गहन जांच की गई।पुलिस जवानों ने सभी वाहनों के नंबर भी लिखे साथ ही आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई।पुलिस ने खासकर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी गई।पुलिस ने ट्रिपल चलने वाले युवाओं को आईन्दा से ट्रिपल लोड नही चलने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया।