रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
धमधमिया में बीमा सेवा केंद्र का उदघाटन
ख़लारी।धमधमिया में बीमा सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया।उदघाटन बालेशर भोगता ने फीता काटकर किया।केंद्र के संचालक शिव कुमार चौधरी ने बताया कि बीमा सेवा केंद्र में एक ही छत के नीचे जीवन बीमा,स्वस्थ्य बीमा,वाहन बीमा एव सामान्य बीमा सहित पेन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य होगा।इस मौके पर जफरुद्दीन अंसारी,शंकर भगत,प्रदीप सिंह,फुलदीप राम,अमित चौधरी, रविन्द्र चौधरी,राजकुमार मिश्रा, सुनील पासवान, मनोज साव आदि उपस्थित थे