रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
नए पीओ का पीसीसी सदस्यों ने किया स्वागत
खलारी । डकरा परियोजना प्रबन्धक द्वारा पीसीसी बैठक बुलाई गई। जिसमें नए परियोजना पदाधिकारी जुम्मीदी अब्राहम का यूनियन का स्वागत टुपा महतो और दिनेश कुमार भुईयां के साथ अन्य यूनियन पदाधिकारियों द्वारा ज़ोर दार स्वागत किया गया. जिसमें खान प्रबन्धक लोकनाथ राणा, कार्मिक प्रबन्धक नवनीत शेखर, सेफ्टी ऑफिसर एस पी तिवारी, कमाल गोस्वामी एवं यूनियन प्रतिनिधि की ओर से टूपा महतो,देवपाल मुंडा, रामप्रवेश सिंह , नारायण यादव,दिनेश कुमार भुईयां, रंजीत बराल, नरेश करमाली, रामप्रवेश राम एवं अन्य लोग मौजूद थें. सभी के द्वारा शिष्टाचार मुलाक़ात के साथ अपना अपना परिचय नए परियोजना पदाधिकारी से हुई और 2021-22 की उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए की सहमति दी गई।