नए सदस्यों का सीएमयू ने किया स्वागत

Frontline News Desk
1 Min Read

नए सदस्यों का सीएमयू ने किया स्वागत

 

 

 

- Advertisement -

 

 

ख़लारी।कोल फील्ड मजदूर यूनियन की बैठक डकरा भी आई पी क्लब में हुई।बैठक की अध्यक्षता ध्वजा राम धोबी ने किया।बैठक में रोहिणी परियोजना तथा जीएम यूनिट के नए सदस्य जो कोल फील्ड मजदूर यूनियन की सदस्यता ग्रहण किए हैं उनको सम्मानित किया गया।यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह मानकी ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के यूनियन में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।इस मौके पर अनिल मिर्धा,एसएन सिंह,रामप्रवेश सिंह,उदयनाथ सिंह,रंका स्वाई,मनोज विश्वकर्मा,बिरमल कुमार, प्रधान मुंडा,हलीम अंसारी,रविन्द्र बैठा,सुदेश पासवान,अनूप रजक,ओमप्रकाश,चन्दर गंझू,नारायण महतो,राजू महतो,देवेंद्र साहू,सोमरा मुंडा,राहुल गंझू,बाबुलाल, मनोज,राजेश,राजेन्द्र,रमेश,रामा,विनोद सतनामी आदि लोग शामिल थे

Share This Article