नए साल पर खलारी मैकलुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी लोगों की भीड़
खलारी ।नए वर्ष पर एक जनवरी को जश्न मनाने के लिए खलारी मैकलुस्कीगंज में पिकनिक स्पॉट पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।एक जनवरी को खलारी क्षेत्र के दामोदर,सपही एव अन्य नदियों किनारे पिकनिक मनाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।वही मैकलुस्कीगंज में रांची सहित अन्य जगहों के लोग मैक्लुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट पर नया साल का जश्न मनाने के लिए लोगो की भीड़ रही।खलारी एव मैकलुस्कीगंज के पिकनिक स्पॉट पर दोपहिया एव चार पहिया वाहनों की काफी भीड़ रही।साथ ही राणा कंट्री कॉटेज ,गुलमोहर गेस्ट हाउस,ड्रीम डिस्टिगनेशन ,जीरो माइल रिसोर्ट,बॉबी गेस्ट हाउस सहित कई जगहो पर पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ रही।डेगाडेगी में राइडिंग बाइक का लोगो ने आनंद लिया।वही दिन भर सड़को पर पिकनिक मनाने वाले लोगों का आना जाना जारी रहा।पिकनिक मनाने आये लोग नदी किनारे खाना बनाये और व्यंजनो का लुत्फ उठाया।साथ ही गानों पर डांस भी किया