नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी,छह बरमेर गन और एक 12 बोर के रेगुलर गन बरामद

Frontline News Desk
1 Min Read

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी,छह बरमेर गन और एक 12 बोर के रेगुलर गन बरामद।

लोहरदगा: लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित निरासी-बोरहा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एएसपी अभियान गुमला बिजेंद्र मिश्रा व सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट आरवी फिलीप के संयुक्त नेतृत्व में चले इस अभियान में नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए कुल सात हथियार हाथ लगे हैं। सात हथियारों में से 06 बरमेर गन और एक 12 बोर के गन शमिल हैं। सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट फिलीप ने बताया कि यह कामयाबी मंगलवार को करीब 3:15 बजे हाथ लगी है। नक्सलियों के खिलाफ चली अभियान में सीआरपीएफ 158 बटालियन व सिविल पुलिस के जवान शामिल थे।

 

Share This Article