नक्सली संगठन TSPC के रिजनल मेंबर गंझू के दो साथी अरेस्ट

Frontline News Desk
1 Min Read

 

लातेहार : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरूवआ गांव निवासी जेठू गंझू का पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी जोका गंझू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 13 वॉकी टॉकी, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ आज रविवार को झारखंड की चतरा पुलिस को सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीएसपीसी के रिजनल मेंबर आक्रमण गंझू के दो साथियों को 13 वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी

Share This Article