Ranchi : रांची नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को शुभ मुहूर्त में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी करेंगे प्रवेश। मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि 18 जनवरी को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में विधि-विधान के अनुसार पूजा-पाठ कर नए भवन में प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा रांची नगर-निगम ही तैयार करता है। साथ ही निगम के अधिकारी व कर्मचारी रांची नगर के नए भवन से ही विभिन्न कार्यों का निष्पादन करेंगे। इसके अलावा नगर निगम के कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों व समस्याओं को लेकर आते हैं। इस दृष्टिकोण से खरमास में नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करना उचित नहीं था। मेयर ने कहा कि हिन्दू धर्म में खरमास काल मे शुभ कार्य करना वर्जित है। ऐसे में अपनी परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शुभ मुहूर्त में नए भवन में प्रवेश करने की तैयारी की जा रही है।