नवनिर्मित मंगलम अस्पताल का हुवा उद्धघाटन

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

नवनिर्मित मंगलम अस्पताल का हुवा उद्धघाटन,उद्धघाटन भाजपा के कांके विधायक समरीलाल,प्रदेश महामंत्री प्रो.आदित्य प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 

Ranchi : ठाकुरगांव में नवनिर्मित मंगलम अस्पताल का हुवा उद्धघाटन,उद्धघाटन भाजपा के कांके विधायक समरीलाल,प्रदेश महामंत्री प्रो.आदित्य प्रसाद साहू व भाजपा के वरीय नेता अमरनाथ चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अस्पताल जीवन रक्षक का कार्य करने में अहम भूमिका निभाएंगी, सभी सुविधाओं से लैस सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों के यहाँ रहने से ग्रामीणों को ईलाज में काफी सुविधाएं होंगी, वह्नि विधायक समरीलाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह अस्पताल गरीबो व लाचारों के लिए एक सहयोगात्मक के रूप के कार्य करेंगीं व बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी।लोगो को शहरों की ओर जाना नही पड़ेगा।सभी चिकित्सा सुविधा इस अस्पताल में मिलेंगी।कम खर्चो में लोग यहाँ अच्छी चिकित्सा सुविधा ले पाएँगे।मौके पर सुखारी कच्छप,रंजीत गिरी,लक्ष्मी नारायण भारती, नरेंद्र किशोर वैध,राजकुमार महतो,रामेश्वर महतो समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article