गढ़वा से विवेकानंद कुजुर की रिपोर्ट
रंका गोदरमाना मेंअवैध रूप से नशीली दवा का दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गढ़वा: गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश में भंडरिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत एवं रंका थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में गोदरमाना से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों में गोदरमाना निवासी रविशंकर गुप्ता एवं जनेवा पंचायत के बायाखुरा निवासी बबलू घासी का नाम शामिल हैं। दोनों के पास से आरसी कफ नामक 6 कार्टून कुल 864 फाइल, नशीली दवा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार चलने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएसपी मनोज कुमार के द्वारा एक टीम गठित कर गोदरमाना में छापेमारी की गई, जहां गोदरमाना निवासी दवा विक्रेता रविशंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है एवं रविशंकर की निशानदेही पर जेनेवा पंचायत के बायाखुरा निवासी बबलू खांसी के घर छापेमारी की गई जहां भारी मात्रा में आरसी कफ नामक नशीली दवा बरामद किया गया,दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया है।छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज कुमार, रंका थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, भंडरिया थाना से पुलिस अवर निरीक्षक बादल मुंडा, विकास कुमार, विपिन कुमार वर्मा आदि शामिल थे।