नहीं मिल रहा वेतन व सुविधा, सहियाओं ने सांसद के समक्ष रखी बात

Frontline News Desk
1 Min Read

नहीं मिल रहा वेतन व सुविधा, सहियाओं ने सांसद के समक्ष रखी बात

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी : खलारी प्रखंड की सहियाओ ने खलारी पीएचसी पहुंचे सांसद संजय सेठ के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। अपनी परेषानियां बताते हुए सहियाओ ने कहा कि खलारी की सहिया साथियों को बीते 3-4 माह से वेतन नहीं मिला है। घर घर कोरोना सर्वे व कोरोना टेस्ट के लिए अतिरिक्त भत्ता नहीं मिला है। कोरोना पीड़ित होने वाली सहियाओं को लिखित प्रमाण नहीं दिया गया। टीकाकरण का दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि कोरोना के पहले व दूसरे लहर में सहियाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जल्द ही खलारी आकर इन्हें थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर दूंगा साथ ही इनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करूंगा।

Share This Article