नीट की परीक्षा देने पहुँचे स्टूडेंट को दिया गया,मास्क और सैनेटाइजर।

Frontline News Desk
2 Min Read

नीट की परीक्षा देने पहुँचे स्टूडेंट को दिया गया,मास्क और सैनेटाइजर।

राँची : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस झारखंड के  प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह  के नेतृत्व में रांची नीट परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र कैराली स्कूल के बाहर अभियर्थियों एवं अभिवावकों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, पानी बॉटल, पेन एवं बिस्कुट का वितरण किया। एनएसयूआई की इस पहल से अभिवावकों व परीक्षार्थी काफी खुश हुए। उन्होंने एनएसयूआई के इस सराहनीय पहल की काफी सराहना भी की।
इस मौके पर एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा आयोजित करवाकर विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ करने का काम किया है। इंजीनियरिंग और एनडीए की परीक्षाओ में छात्रों की भारी अनुपस्थिति रही। जबरन परीक्षा लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। क्योंकि प्रतिदिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के हजारों मामले प्रकाश में आ रहे हैं। छात्र-छात्राओं की कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी  के आह्वान पर झारखंड में नीट परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों एवं अभिवावकों को हर संभव मददत किया जा रहा। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बावजूद केंद्र सरकार ने नीट एग्जाम का आयोजन किया। जिसका देश भर में जमकर विरोध हुआ। इसके बाद भी केंद्र सरकार ने परीक्षा का आयोजित कर दी। ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और अभिवावकों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर एनएसयूआई ने बेहतर पहल की। परीक्षा केंद्र के बाहर उपस्थित होकर एनएसयूआई के पदाधिकारी छात्र छात्राओं की मदद के लिए सभी तत्पर रहे साथ ही सभी की सुरक्षा के लिए सभी को सेनेटाइजर और मास्क दिए एवं जरूरी सामान दिया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदनां, आकाश रजवार, प्रणव सिंह, अमन यादव, आकाश कुमार, अज़हर ,आमिर, अंकित श्रीवास्तव मौजूद थे।

Share This Article