नुजीविडडू धान बीज कंपनी के तत्वाधान में शुक्रवार को बुढ़मू में रिटेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन,किसानों को दी गयी जानकारी
बुढ़मू : नुजीविडडू धान बीज कंपनी के तत्वाधान में शुक्रवार को होटल कियान बुढ़मू में रिटेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कंपनी के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार झा,सतीश कुमार ने कंपनी के धान चैंपियन,एक्स4 एवं हाइब्रिड मक्का बॉन्ड के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।जिससे किसानों को किसानी कार्य मे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके। इस दौरान बुढ़मू के अधिकृत विक्रेता किसान सीड्स के प्रोपराइटर रिंकू साहू और बीजूपड़ा क्षेत्र के विक्रेता राजधानी बीज भंडार,किसान सेवा केंद्र,सोनू इंटरप्राइज़ेज़,ने अपने रिटेलर को अच्छी बीज के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में बुढ़मू एवं बीजूपड़ा के विक्रेता भूषण साहू,रोशन ,राजेन्द्र ,मनोज कुमार साहू,शंकर महतो,उमेश यादव,विकाश कुमार साहू,राजकिशोर साहू,सहित सारे रिटेलर मौजूद थे।नुजी वुडडू कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह,किसान सीड्स के रिंकू साहू सहित किसान उपस्थित थे।