नॉउज स्थित आर. आर. फ्यूल में लक्की ड्रा निकाला गया,ग्राहकों में खुशी

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read
 नॉउज स्थित आर. आर. फ्यूल में लक्की ड्रा निकाला गया,ग्राहकों में खुशी
बुढ़मू : रविवार को प्रखंड के नॉउज स्थित आर आर फ्यूल में लक्की ड्रा निकाला गया।भारत पेट्रोलियम के तरफ से होली के अवसर पर ग्राहकों केलिये रंग बरसे उपहार लॉटरी निकाला गया था. जिसमे ग्राहकों के लिये तेल भराओ इनाम पाओ योजना थी।इसी के तहत जितने भी ग्राहकों ने 31 मार्च तक आर आर फ्यूल में डीजल पेट्रोल भराया था,उन्हें कंपनी के द्वारा कूपन दिया गया  था।रविवार को सभी कूपनों में से ड्रा निकाला गया और दस लक्की ग्राहकों को गिफ्ट आइटम दिए गये।
खुश हुए ग्राहक : कोई पावर बैंक,तो कोई हेलमेट से लेकर किचन सेट पाकर ग्राहक काफी खुश हुए।इन दस विजेता ग्राहकों को भारत पेट्रोलियम की तरफ से आयोजित मेगा ड्रा में शामिल किया जायेगा जहां दोपहिया वाहन से लेकर सफारी तक का पुरस्कार है।ग्राहक भारत पेट्रोलियम व आर आर फ्यूल को धन्यवाद दिया जिन्होंने ग्राहकों के लिये इस तरह की योजना लायी।लक्की ड्रा ग्राहकों की मौजूदगी में बच्चे रितिक कुमार,बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा,एसआई गुलाब सिंह मुरमू के द्वारा निकाला गया।
Share This Article