नोनिया चौहान एकता मंच की डकरा में बैठक
समाजिक जागरूकता बढ़ाने पर दिया गया बल
खलारी।नोनिया चौहान एकता मंच खलारी पिपरवार की बैठक डकरा बूढ़ी माता मंदिर स्थित शिव मंदिर में हुई। जिसकी अध्यक्षता नंदलाल चौहान एवम संचालन रामबली चौहान ने की बैठक में समाज को एक जुट करने समाजिक जागरूकता बढ़ाने एव गरीब असहाय लोगो के मदद करने आगामी पंचायत चुनाव में योग्य ब्यक्ति चुनाव में सहयोग करने पर चर्चा की गई ।बैठक में कृष्णा चौहान, रमेश चौहान ,सुधीर चौहान, बुटन चौहान, राजेन्द्र चौहान ,अजय चौहान ,दिनेश चौहान ,बबन चौहान ,सिकन्दर चौहान, प्रबीन चौहान ,कमलेश प्रसाद, मानदेव चौहान ,दीपनारायण कुमार ,उदय चौहान ,जयप्रकाश नोनिया, कुंदन प्रताप चौहान, राजकुमार महतो, दिलीप चौहान ,गुड्डू चौहान, पवन कुमार चौहान, सूरज चौहान, अमित चौहान, शेरा चौहान, पारस चौहान ,दीपक कुमार सिंह, सुशांत कुमार, मानदेव चौहान, रितेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे