नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने 6 अगस्त से किया पिपरवार बन्द का आहवान

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने 6 अगस्त से किया पिपरवार बन्द का आहवान

याकुब अली

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

पिपरवार। पिपरवार एरिया के अंतर्गत अधिग्रहित मौजा ग्राम बहेरा, कनौदा,राजधर, बेंती,तोरहद, बिजन,सिदालु, ठेठानंगी सहित अन्य गाँव के विस्थापित रैयतो ने लंबित नौकरी मुआवजा एवं अन्य सुविधा की मांग को लेकर 6 अगस्त कल से पिपरवार बन्द का आहवान किया है।इस संबंद्ध मे रैयत फहीम रज़ा और मोहम्मद खुर्शीद एंव अन्य रैयतो ने बताया कि उपरोक्त मांगो के समर्थन मे 26 जुलाई 2021 से ही अनिश्चितकाल बंदी का आहवान किया गया था,लेकिन प्रबधंन द्वारा रैयतो के साथ वार्ता कर पांच अगस्त तक मांगो को पुरा करने का लिखित आश्वासन दिया था,लेकिन प्रबधंन द्वारा कोई साकारात्मक पहल अभी तक नही की गई है, प्रबधंन के झुठे आश्वासन रैयतो मे आक्रोश है और रैयतो ने अब 6 अगस्त से पिपरवार क्षेत्र को बन्द करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर गुरुवार को बीओसी खेल मेंदान मे रैयतो की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता फहीम रजा उर्फ डायमंड और संचालन सुधीर कुमार ने किया। बैठक में सभी रैयतों ने बन्दी को सफल बनाने के लिए आगे की रणनीति बनाया। बैठक मे मुख्य रूप से सुधीर कुमार,खुर्शीद अंसारी, बिनोद पासवान,फहीम रजा उर्फ डायमंड,कामेश्वर गंझु, गणेश गंझु,कुंदन गंझु,रविन्द्र प्रताप सिंह,राजु उंराव सहित अन्य रैयत मौजुद थे।

Share This Article